दिल्ली के बाद अलवर में पुलिस-वकीलों में विवाद, हाथापाई
पाथेय डेस्क
अलवर, 06 नवम्बर । दिल्ली में पुलिस व वकीलों में विवाद के बाद अलवर में हरियाणा पुलिस के एक जवान के साथ कोर्ट में वकीलों द्वारा हाथापाई करने का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ गया कि वकील और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए। हरियाणा से अलवर आए पुलिसकर्मी के साथ इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में रोष पैदा हो गया। वहीं वकील भी एकजुट होकर पुलिस के सामने हो गए। कोर्ट में वकीलों के पुलिसकर्मी से की हाथापाई की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोक हुई। इस घटना के बाद एसपी देशमुख परिश अनिल को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। एसपी ने वकीलों को खदेड़ते हुए कोर्ट परिसर में मार्च किया। फिलहाल, पुलिस कोर्ट में एसपी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन जारी है। वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक के दौरान मीडियाकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए गए और उन्हें कवरेज करने से रोका गया। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में कानून के रक्षक और कानून की दलीलें देने वाले आमने-सामने हो गए थे और तब से देशभर में दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।