भारतीय वायुसेना की पहली महिला अफसर, जिन्हें मिला वीरता पुरस्कार

भारतीय वायुसेना की पहली महिला अफसर, जिन्हें मिला वीरता पुरस्कार

भारतीय वायुसेना की पहली महिला अफसर, जिन्हें मिला वीरता पुरस्कारभारतीय वायुसेना की पहली महिला अफसर, जिन्हें मिला वीरता पुरस्कार

वर्तमान में भारतीय वायुसेना में महिलाओं की भूमिका शक्तिशाली हो रही है वे राफेल की उड़ान भरने से लेकर चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ाने की तैयारी में हैं महिला अफसरों की बढ़ती सहभागिता और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। इसी कड़ी में भारत के सर्वश्रेष्ठ सम्मानों में से एक वीरता पुरस्कार, वायुसेना की किसी महिला अफसर को पहली बार मिला है इस महिला अधिकारी का नाम दीपिका मिश्रा है। दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं

राजस्थान मूल की दीपिका मिश्रा एयरफोर्स अकादमी से पास आउट हैं वर्ष 2006 में एसएससी महिला पायलट्स को सिंगल इंजन उड़ाने की ही अनुमति हुआ करती थी दीपिका मिश्रा जब एयरफोर्स में शामिल हुईं तो, उन्हें हेलिकॉप्टर सिस्टम का चेतक/चीता यूनिट दिया गया बाद में वर्ष 2010 में वायुसेना की महिला पायलट्स को ट्विनइंजन उड़ाने की अनुमति मिल गई वायुसेना की सारंग टीम में दीपिका मिश्रा शामिल हुईं वर्ष 2014 में दीपिका को सारंग का स्क्वाड्रन लीडर बनने का अवसर मिला

अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश के उत्तर क्षेत्र में भीषण बाढ़ आई थी खराब मौसम, तेज हवाओं के बीच वायुसेना ने आपदा राहत अभियान चलाया, जिसमें विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली एक मात्र रेस्पोंडेंट थींबेहद खराब मौसम में भी दीपिका ने अपना अभियान जारी रखा और सूरज डूब जाने के बाद भी प्रभावित स्थानों पर जानकारियां जुटाती रहीं। ये जानकारियां भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (National Disaster Response Fund), State Disaster Response Fund (SDRF) और अन्य सिविल पदाधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन प्लान करने और बचाव की रणनीति में कारगर प्रमाणित हुईं। उन्होंने कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर उड़ा कर कई जीवन बचाए। यह अत्यंत कठिन कार्य था। अंधेरा बढ़ने पर तो चुनौतियां और भी बढ़ जाती हैं। लेकिन दीपिका ने हार नहीं मानी। एक घर की छत पर चार लोग फंसे थे, विंग कमांडर दीपिका ने उनकी जान बचाई 8 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने 47 लोगों को सुरक्षित निकाला

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *