नवम गुरु तेग बहादुर की स्मृति में व्याख्यानमाला 20 को, आरएसएस की तैयारी बैठक संपन्न

नवम गुरु तेग बहादुर की स्मृति में व्याख्यानमाला 20 को, आरएसएस की तैयारी बैठक संपन्न

नवम गुरु तेग बहादुर की स्मृति में व्याख्यानमाला 20 को, आरएसएस की तैयारी बैठक संपन्ननवम गुरु तेग बहादुर

बारां, 16 फरवरी। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नवम गुरु तेग बहादुर की स्मृति में आगामी 20 फरवरी रविवार को सायं 3:30 बजे आर्य वाटिका परिसर में एक व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बारां के तत्वाधान में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजित होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. राधेश्याम गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में गुरु तेग बहादुर का 400 वाँ प्रकाश पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर की स्मृतियों को जीवंत करने तथा उनके बलिदानों को आत्मसात करने के उद्देश्य से व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता गुरु चरण सिंह गिल अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर होंगे। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं धर्म गुरुओं के संदेशों को जन जन तक प्रसारित करने के लिए सिक्ख संगत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। व्याख्यान कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव कीर्ति सदन मे तैयारी बैठक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में आहूत की गई, जिसमें व्यवस्थाओं पर चर्चा कर दायित्व दिए गए। शांति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ। यह जानकारी संघ के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *