नारद जयंती पर पाथेय कण के यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत, विचार गोष्ठी का भी आयोजन

नारद जयंती पर पाथेय कण के यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत, विचार गोष्ठी का भी आयोजन
नारद जयंती पर पाथेय कण के यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत, विचार गोष्ठी का भी आयोजन
जयपुर। नारद जयंती के अवसर पर बुधवार को जयपुर में मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पाथेय संस्थान के पूर्व सचिव व पत्रिका के सह प्रबंध सम्पादक ने नारद सभागार के बाहर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस शुभ प्रसंग पर संघ की जागरण पत्रिका पाथेय कण के यू ट्यूब चैनल का शुभारंभ किया गया। इस पर पहला वीडियो जो वीर सावरकर की जयंती (28 मई) के अवसर पर उनकी जीवनी से जुड़ी जानकारियों को लेकर बनाया गया था, अपलोड किया गया।

विचार गोष्ठी में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और पाथेय कण के प्रबंध संपादक माणकचंद ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्मा के मानस पुत्र महर्षि नारद आदि पत्रकार थे। उनका पक्ष और विपक्ष दोनों से संवाद रहता था। उनकी गति तेज थी और सत्य के पक्ष में थे। इसलिए नारद मुनि सर्वग्राही थे। उनका सर्वत्र प्रवेश रहता था। वे सदैव विचरण करते रहते थे। नारद मुनि पर एक संपूर्ण पुराण नारद पुराण लिखा गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार, पवन कुमार व आचार्य मनोज उपस्थित थे।

Share on

1 thought on “नारद जयंती पर पाथेय कण के यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत, विचार गोष्ठी का भी आयोजन

  1. शुभ मंगल कामनाएं ?️??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *