निर्भया स्क्वाड ने शोहिल, मोहम्मद, माजिद एवं नदीम को किया गिरफ्तार, छेड़ रहे थे लड़कियां
आरोपी शोहिल, मोहम्मद ईशान, माजिद एवं नदीम अंसारी
जयपुर में महिला पुलिस फोर्स निर्भया स्क्वाड ने 4 मनचलों शोहिल, मोहम्मद ईशान, माजिद एवं नदीम अंसारी को गिरफ्तार किया है। चारों गोविंददेव जी मंदिर स्थित पार्क में लड़कियां छेड़ रहे थे, लड़कियों को देखकर गाने गा रहे थे व अश्लील इशारे कर रहे थे। पार्क में तैनात निर्भया स्क्वाड टीम ने लड़कों को रोकने का प्रयास किया तो वे स्क्वाड टीम से झगड़ा करने लगे। लेकिन टीम ने माणक चौक थाने से पीसीआर (चेतक) को बुला लिया और शोहिल, मोहम्मद ईशान, माजिद एवं नदीम अंसारी को थाना पुलिस को सौंप दिया। ऑपरेशन सेफर व्हील्स (operation safer wheels) के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई। 20 जुलाई से शुरू इस अभियान के अंतर्गत अब तक 451 मनचले पकड़े गए, जिनमें से 245 को समझाइश कर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने जयपुर में 200 ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहॉं लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार की आशंका रहती है। इन स्थानों पर निर्भया स्क्वाड तैनात की गई है। इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी महिला को बलात दोस्ती बनाने का दबाव बनाने और मना करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले शफीक उर्फ कालिया को पकड़ा था।
इसके अलावा निर्भया स्क्वाड की टीम ने आमेर में एक युवक को भी पकड़ा, जो लडकियों का अश्लील वीडियो बनाता था। उसके मोबाइल में 200 से अधिक वीडियो मिले थे।
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि हॉटस्पॉट को रेड, येलो और ग्रीन कैटेगरीज में बांटा गया है। रेड जोन में निर्भया स्क्वाड सादी वर्दी में तैनात रहकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर नजर रखती है। मनचलों के विरुद्ध 100, 112, 1090 और वाट्सऐप नंबर 8764868200 पर सूचना दी जा सकती है।