पंचांग 14 अगस्त 2020

पंचांग 14 अगस्त 2020

पंचांग 14 अगस्त 2020

आज का विचार

अग्निशेषमृणशेषं शत्रुशेषं तथैव च।
पुन: पुन: प्रवर्धेत तस्माच्शेषं न कारयेत्॥
भावार्थ
यदि आग, ऋण या शत्रु अल्प मात्रा अथवा न्यूनतम सीमा तक भी अस्तित्व में बचे रहेंगे तो बार बार बढ़ेंगे ; अत: इन्हें थोड़ा सा भी बचा नहीं रहने देना चाहिए। इन तीनों को सम्पूर्ण रूप से समाप्त ही कर डालना चाहिए।

।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

1 thought on “पंचांग 14 अगस्त 2020

  1. आज का विचार बहुत अच्छा व प्रेरणादायक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *