पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के चुनाव सम्पन्न, प्रो. छीपा अध्यक्ष व शेखावत महासचिव बने

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के चुनाव सम्पन्न, प्रो. छीपा अध्यक्ष व शेखावत महासचिव बने

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के चुनाव सम्पन्न, प्रो. छीपा अध्यक्ष व शेखावत महासचिव बनेपंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के चुनाव सम्पन्न

जयपुर, 8 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के चुनाव समिति के कार्यालय मधुकर भवन, न्यू कॉलोनी में संपन्न हुए। प्रोफेसर मोहनलाल छीपा को समिति का अध्यक्ष और प्रतापभानु सिंह शेखावत को महासचिव चुना गया है।

निर्वाचन अधिकारी ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि राजेंद्र सिंह शेखावत और श्याम सुंदर अग्रवाल उपाध्यक्ष, गजेंद्र सिंह ज्ञानपुरिया कोषाध्यक्ष, नीरज कुमावत सह सचिव निर्वाचित हुए। इसी प्रकार अनुराग सक्सेना, अरुण कुमार चतुर्वेदी, अश्विनी महेश दलवी, कन्हैयालाल बेरवाल, चैन सिंह राजपुरोहित, नारायण लाल जाट, पृथ्वी सिंह, भरतराम कुम्हार, मानसिंह चौहान, विवेक गुप्ता और सतीश पूनियां को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

समिति के महामंत्री प्रतापभानु सिंह शेखावत ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक धानक्या के महत्व को देखते हुए स्मृति समारोह समिति का गठन जुलाई 2019 में हुआ था। समिति का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक को एक राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में स्थापित करते हुए इससे संबंधित स्थलों के विकास एवं सरंक्षण के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करना है। धानक्या (जयपुर) स्मारक स्थल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, पं. उपाध्याय की शिक्षा एवं जीवन से संबंधित स्थानों को जोड़ने, उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान करने और संस्कृति रक्षण व संवर्धन कार्यक्रमों से देश दुनिया को जोड़ने का काम भी समिति करती है। समिति प्रतिवर्ष पंडित दीनदयालजी की जयंती व पुण्यतिथि पर धानक्या में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करती है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्मारक एवं उनके स्मृति स्थलों पर जल संरक्षण, पर्यावरण, लोक मेला उत्सव, राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी समिति करेगी। समिति  दीनदयालजी द्वारा प्रतिपादित दर्शन एवं सिद्धांतों पर शोध, साहित्य प्रकाशन, प्रसारण, पर्यटन, भारतीय संस्कृति, कौशल विकास, स्वदेशी, गौ संरक्षण का काम भी करेगी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *