पं.दीनदयाल की 55वीं पुण्य तिथि पर जयपुर में होगा आयोजन

पं.दीनदयाल की 55वीं पुण्य तिथि पर जयपुर में होगा आयोजन

पं.दीनदयाल की 55वीं पुण्य तिथि पर जयपुर में होगा आयोजनपं.दीनदयाल की 55वीं पुण्य तिथि पर जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर, 10 फरवरी। दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति की ओर से 11 फ़रवरी शनिवार को धानक्या रेलवे स्टेशन पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर उनकी 55वीं पुण्य तिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 9 बजे हवन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ, निशुल्क चिकित्सा शिविर, कौशल विकास एवं स्वावलंबन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सायंकाल 4 बजे श्रद्धाजंलि व विशेष व्याख्यान का आयोजन होगा। सायंकाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विशिष्ट अतिथि घनश्याम तिवाड़ी (सांसद राज्यसभा) तथा अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सुमेरसिंह शेखावत करेंगे।

समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने बताया कि व्याख्यान का विषय “भारत के आधारभूत संरचनात्मक विकास में रेलवे का योगदान” होगा। कार्यक्रम “ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। समारोह समिति के सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान से पद्मश्री पुरस्कार हेतु चयनित बंधुओं एवं पंडित दीनदयालज पर शोध करने वाले शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

बुधवार को विश्व संवाद केन्द्र में कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन और बीजेपी राजस्थान संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *