राजस्थान : फिर पकड़ी गई गोवंश से भरी पिकअप
राजस्थान : फिर पकड़ी गई गोवंश से भरी पिकअप
गोवंश को अवैध रूप से गाड़ियों में भरकर ले जाने के प्रकरण कुछ दिनों से प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। ऐसी घटनाओं को प्राय: देर रात्रि में या सुबह जल्दी अंजाम दिया जाता है। अंधेरे का लाभ उठाकर गो तस्कर गोवंश से भरी गाड़ियों को बड़ी सरलता से किसी शहर या राज्य की सीमाओं को पार कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।
इसी बीच टोंक जिले में रविवार देर रात्रि को जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कुछ गोसेवकों ने गोवंश से भरी एक पिकअप पकड़ी। जानकारी के अनुसार गो सेवकों को सूचना मिली कि देवली टोंक रोड पर गोवंश से भरी पिकअप जा रही है। इस पर उन्होंने गोवंश से भरी पिकअप का पीछा किया और उसे रुकवाया। पिकअप चालक व गोतस्कर गोरक्षकों को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर पिकअप वहीं छोड़कर भाग निकले। पिकअप में 8 गोवंश थे। गोसेवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोवंशों को सुरक्षित गोशाला पहुंचा दिया गया है।
दूनी थाना क्षेत्र के प्रभारी विजय सिंह मीना ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही गोसेवकों द्वारा पूरी सतर्कता के साथ पीछा करने के बाद बांथली बायपास पर पिकअप को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गोसेवकों की सहायता से गोवंश को सुरक्षित गोशाला पहुंचा दिया गया है। पुलिस गोतस्करों की पहचान व संबंधित जानकारियां जुटाने में लगी है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि गोतस्करों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
इससे पूर्व 11 अक्टूबर को प्रतापगढ़ जिले की शालमगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश की ओर ले जाए जा रहे गोवंश से भरे 5 ट्रक पकड़े थे। वहीं 10 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के सूरजपोल चौराहे पर गोवंश से भरे 8 वाहनों को पकड़ा गया था। इन दो दिनों में 13 ट्रक पकड़े गए, जिनमें 150 से अधिक गोवंश थे। राजस्थान महिला दुष्कर्मों के मामलों में पहले ही देश में नं वन है, अब बढ़ती गोतस्करी शर्मनाक है।