पाक के खिलाफ नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस
पाथेय डेस्क
सिडनी, 06 नवम्बर । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच नहीं खेलेगे। कमिंस को अंतिम मैच के लिए आराम दिया गया है। मीडिया के अनुसार पेट कमिंस सिडनी के लिए उड़ान भरी है। वह अपनी टीम के साथ कैनबरा से पर्थ के लिए रवाना नहीं हुए। पैट टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से अपना ध्यान पांच दिवसीय क्रिकेट पर ही केंद्रित करना चाहते हैं।
मंगलवार को खेले गए मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिति में है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि तीसरा और अंतिम मैच आठ नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
उनके कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, आगामी दिनों में हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं और कमिंस ने काफी क्रिकेट पहले ही खेल ली है इसलिए उनके पास थोड़ा आराम करने का मौका है। वह टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी।