पाथेय कण संस्थान ने मनाई नारद जयंती
पाथेय कण संस्थान ने मनाई नारद जयंती
पाथेय कण संस्थान की ओर से शनिवार को पाथेय भवन में नारद जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। पाथेय कण पत्रिका के प्रबंध सम्पादक माणकचंद व सम्पादक रामस्वरूप ने दीप प्रज्जवलित किया। साथी कर्मचारियों व आगंतुकों ने नारद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामस्वरूप ने नारद जी को प्रथम पत्रकार बताया। उन्होंने कहा पत्रकार भी नारद जी की ही तरह जगह-जगह भ्रमण करके संवाद सम्प्रेषण का कार्य करते हैं, और समाचार निकाल कर लाते हैं। उन्होंने पाथेय कण पत्रिका के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पाथेय कण पाक्षिक गागर में सागर का प्रतीक है। इस पत्रिका में कम पृष्ठों में सारगर्भित सामग्री प्रकाशित की जाती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में पत्रकारिता के व्याख्याता अमित शर्मा ने कहा आजकल आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर चर्चा में है। चैट जीपीटी जैसे टूल को भविष्य का कंटेंट लेखक माना जा रहा है, जो पूरी तरह सही नहीं है। यह पत्रकारों जितना सटीक लेखन कभी कर ही नहीं सकता। इसलिए पत्रकारों को सोशल मीडिया जैसे उन्नत प्लेटफॉर्म्स पर भी सार्थक कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा भारती के सेवा संगम कार्यक्रम में दिए गए प्रशिक्षण के लिए प्रमाण- पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।