पुस्तक समीक्षा – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: जीवन यात्रा
प्रीति शर्मा
लेखक शिव कुमार गोयल द्वारा लिखित यह पुस्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मुखर व्यक्तित्व तथा जीवन यात्रा का वर्णन करती है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्तमान भारत के निर्माण में उसी प्रकार योगदान दिया, जिस प्रकार सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया था। जम्मू कश्मीर राज्य की अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर देने वाले इन महान राष्ट्रभक्त एवं कर्मठ योद्धा के जन्म से लेकर अंत तक की संपूर्ण कहानी इस पुस्तक में निहित की गई है। पुस्तक में जम्मू कश्मीर राज्य में किसी भी दल की राजनीति एवं बंधन से पृथक रहकर राज्य को अखंड भारत में जोड़े रखने के लिए कई वर्षों तक किए गए संघर्ष की संपूर्ण कथा है। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्रपुत्र के बलिदान दिवस पर यह पुस्तक निश्चय ही भारत के युवाओं को अखंड भारत का महत्व जानने में सहायता करेगी तथा जम्मू कश्मीर के 70 वर्षीय संघर्षपूर्ण कालखंड के उन्मूलन के पीछे के इतिहास को समझने में सहायक होगी।