प्रभात ग्राम मिलन में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक

प्रभात ग्राम मिलन में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक

प्रभात ग्राम मिलन में सम्मिलित होंगे सरसंघचालकप्रभात ग्राम मिलन में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक

डूंगरपुर। प्रति पाँच वर्ष में आयोजित होने वाला अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम आगामी 24 से 26 फरवरी तक चितौड़ प्रांत के डूंगरपुर जिले के ग्राम भेमई में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का उद्बोधन होगा। इधर सरसंघचालक के प्रवास पर आयोजित  विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चितौड़ प्रान्त प्रचार प्रमुख राजेद्र लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि  समाज की सज्जन शक्ति व स्वयंसेवकों द्वारा संचालित गतिविधि के अंतर्गत ग्राम विकास द्वारा प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम में प्रभात ग्राम (आदर्श ग्राम) एवं केन्द्र से ग्राम संकुल एवं परिसर विकास के स्थान से दो-दो कार्यकर्ता भाग लेंगे।

प्रभात ग्राम मिलन का उद्घाटन जनजाति समाज के ख्यातनाम संत डॉक्टर दलसुखदास जी (संजेली धाम) करेंगे। कार्यक्रम में उदय प्रभात ग्राम, वार्षिक योजना व विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

ये रहेंगे कार्यक्रम
दिनांक 24 फरवरी को प्रातः सरसंघचालक  उदयपुर  हवाई अड्डे पर उतरेंगे, वहां से बेणेश्वर धाम प्रस्थान करेंगे। बेणेश्वर में वाल्मीकि मंदिर में जनजाति समाज के लोग भी रहेंगे। दोपहर में देव दर्शन एवं पूज्य अच्युतानंद जी महाराज से भेंट के पश्चात सरसंघचालक का भेमई के लिए प्रस्थान होगा। जहाँ ग्रामसमिति की तरफ से उनका अभिनन्दन होगा।

वे 24 फरवरी की शाम से ही दो दिन की “ग्राम विकास बैठक”  में भाग लेकर रविवार  प्रातः  ग्राम सभा के  सम्बोधन के पश्चात सागवाड़ा पहुंचेंगे और स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण में शामिल होंगे। वे उसी दिन उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *