प्रभु श्रीराम के चरणों में उदयपुर ने समर्पित किए 25 करोड़

प्रभु श्रीराम के चरणों में उदयपुर ने समर्पित किए 25 करोड़

प्रभु श्रीराम के चरणों में उदयपुर ने समर्पित किए 25 करोड़

  • उदयपुर जिले में 2500 से अधिक टोलियों के साथ जुटे थे 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता

उदयपुर, 15 फरवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए उदयपुर जिले से 25 करोड़ रुपये से अधिक की निधि प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हुई। देश भर में मकर संक्रांति से दो चरणों में शुरू हुए इस अभियान का दूसरा चरण सोमवार को पूरा हुआ। उदयपुर जिले में इस अभियान के लिए उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, गोगुन्दा, झाड़ोल, सलूम्बर आदि क्षेत्रों की अलग-अलग निधि समर्पण समितियां बनाई गईं। इन समितियों के अंतर्गत पूरे उदयपुर जिले में घर-घर सम्पर्क, रथयात्रा, कार्यालय प्रबंधन, निधि समर्पण प्राप्त करने और प्राप्त निधि के लेखे-जोखे के लिए 2500 से अधिक टोलियां बनाई गई। इन टोलियों में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने रामजी के काज में अपना समय समर्पित किया। अभियान के शुरू होने के साथ ही विभिन्न मोहल्लों में विभिन्न समाजों के वरिष्ठजन, युवा समाजसेवी भी इन टोलियों का हिस्सा बनते गए और पूरे उदयपुर जिले में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए निधि समर्पण महाभियान में अपना समय समर्पित किया। 31 जनवरी से शुरू हुए दूसरे चरण के महाभियान में तीन रविवार पड़े और तीनों रविवारों को कार्यकर्ताओं ने सुबह से शाम तक घर-घर पहुंचकर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष को गुंजारित किया।

अभियान के इन क्षेत्रों के प्रमुख डाॅ. कौशल शर्मा ने बताया कि सोमवार को अभियान समापन के साथ ही निधि समर्पण के लेखे-जोखे वाली टोलियों ने इन क्षेत्रों के निधि प्रमुख विवेक बोहरा के नेतृत्व में अपना मोर्चा संभाल लिया। ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्रित हो रही रसीद बुकों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है। दो दिनों के अंदर पूरे उदयपुर जिले का निधि समर्पण का लेखा-जोखा तैयार होकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के प्रमुखजनों के पास पहुंचाया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *