फेसबुक का उपयोग समाज के हित में करें- महेन्द्र सिंहल
फेसबुक का उपयोग समाज के हित में करें- महेन्द्र सिंहल
जयपुर। फेसबुक के द्वारा सामाजिक कार्य भी कर सकते हैं। इस विषय को आधार बनाकर 17 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन पाथेय भवन के पत्रकार परिषद में हुआ।
मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन के पत्रकार परिषद में आयोजित इस कार्यशाला में ट्रेनर दिवस गौड़ ने फेसबुक के संचालन से सम्बन्धित विभिन्न सैटिंग्स, फेक न्यूज से बचने के उपायों, कमेंट करने, लाइव आने, रिर्पोट करने व पेज एडमिन नियमों आदि की कई उपयोगी जानकारियां पीपीटी के माध्यम से साझा कीं। सोशल मीडिया पर क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए, इस विषय पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने कहा कि हम फेसबुक का उपयोग समाज के व्यापक हित में करें। यह सकारात्मक विचार संचालित करने का माध्यम है। इस कार्यशाला में तीस से अधिक महिलाऍं व युवतियाँ उपस्थित रहीं। वर्षा अजमेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक ने किया।