गुल्लक फोड़कर बच्चे दे रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि

गुल्लक फोड़कर बच्चे दे रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि

गुल्लक फोड़कर बच्चे दे रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि

भरतपुर। राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर की निधि समर्पण समिति गाँव-गाँव व बस्ती में जाकर मंदिर के लिए निधि एकत्रित कर रही है। समिति का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए निधि देने में बच्चे भी पीछे नहीं हैं। दो स्कूली बच्चों ने अपनी गुल्लक फोड़कर जमा किये हुये सभी रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए।

इन बच्चों का कहना है उन्हें प्रसन्नता है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इसलिए वे भी गुल्लक फोड़कर उसमें जमा सम्पूर्ण राशि भगवान के मंदिर के लिए अर्पित कर रहे हैं। स्कूली छात्रा जाह्नवी नेशनल फुटबाल खिलाड़ी है उसे छात्रवृत्ति के रूप में 8 हजार रुपये व ट्यूशन पढ़ाकर 3 हजार रुपये मिलते हैं। उसने 11 हजार रुपये राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए हैं।

छात्र आराध्य ने बताया की उसने गुल्लक फोड़कर 15 हजार रुपये मंदिर के लिए दिए हैं। राम मंदिर के लिए सभी को सहायता करनी चाहिए।

राम मंदिर निधि समर्पण समिति भरतपुर के संयोजक सतीश भारद्वाज ने बताया कि निधि एकत्रित करने का यह अभियान जिले में 27 फरवरी तक चलेगा। राम मंदिर निर्माण अभियान में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे सभी सहयोग कर रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *