संतों ने किया भारतीय नववर्ष के पोस्टर का विमोचन

संतों ने किया भारतीय नववर्ष के पोस्टर का विमोचन

संतों ने किया भारतीय नववर्ष के पोस्टर का विमोचन संतों ने किया भारतीय नववर्ष के पोस्टर का विमोचन 

उदयपुर, 28 फरवरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष का कार्यक्रम भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति और नगर निगम उदयपुर के तत्वावधान में 23 मार्च को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। शनिवार को संतों ने जगदीश मंदिर में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। महानगर संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि महंत सुंदर दास हरिहर आश्रम, गुलाब बाग, महंत दयाराम, धोली बावड़ी रामद्वारा, महंत अमर गिरी, बालाजी मंदिर, सूरजपोल महंत इंद्रदेव दास, चतुर्भुज हनुमान हरिदास मगरी द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।

उन्होंने बताया कि 23 मार्च को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें बुलेट वाहन, झांकियां, डीजे, स्केट्स इत्यादि शामिल होंगे। सभी यात्राओं का संगम देहलीगेट चौराहे पर होगा। यहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप जाकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। भण्डारी दर्शक मण्डप पर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वचन प्राप्त होगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share on

1 thought on “संतों ने किया भारतीय नववर्ष के पोस्टर का विमोचन

  1. Bhartiya navvarsh par is tarah ke karyakram aayojit karne se samaj me sakaratmak vatavaran banega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *