महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 12 से 20 जून तक, दत्तात्रेय होसबाले करेंगे उद्घाटन

महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 12 से 20 जून तक, दत्तात्रेय होसबाले करेंगे उद्घाटन

महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 12 से 20 जून तक, दत्तात्रेय होसबाले करेंगे उद्घाटन

  • प्रताप गौरव केंद्र के तत्वावधान में हो रहा ऑनलाइन आयोजन
  • संघ के सरकार्यवाह होसबाले करेंगे उद्घाटन
  • परिचर्चा, प्रतियोगिता, संवाद एवं काव्यपाठ का होगा आयोजन
  • वरिष्ठ पत्रकार एवं कुलपति केजी सुरेश, वरिष्ठ लेखक राकेश सिन्हा एवं चम्पतराय करेंगे लाइव संवाद

उदयपुर। राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती (13 जून) के उपलक्ष्य में एक नौ दिवसीय समारोह का आयोजन 12-20 जून तक होगा। 12 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सायं 5 बजे आयोजन का उद्घाटन करेंगे। समारोह का समापन 20 जून को केन्द्रीय राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। यह जानकारी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर के महामंत्री परमेन्द्र दशोरा ने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के प्रथम दिन 12 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा लघु फिल्म का लोकार्पण भी किया जाएगा, इस दौरान वे ‘राष्ट्र के नायक-महाराणा प्रताप’ विषय पर अपना उद्बोधन देंगे।प्रतिदिन शाम 5 बजे होने वाले संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 जून को वरिष्ठ पत्रकार एवं चिन्तक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ‘इण्डिया दैट इज भारत’ विषय पर, 14 जून को सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ‘अर्बन नक्सल’ विषय पर, 15 जून को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ‘राजनैतिक हिंसा से जूझता लोकतंत्र’ विषय पर, 16 जून को राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ‘सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) 2019 भ्रम एवं वास्तविकता’ विषय पर, 17 जून को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ‘राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ विषय पर 18 जून को विहिप केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य धर्मनारायण शर्मा ‘जो दृढ़ राखे धर्म को तेहि राखे करतार’ विषय पर, 19 जून को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के जी सुरेश ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की सकारात्मक भूमिका’ विषय पर अपना प्रबोधन देंगे।अंतिम दिन 20 जून को समापन समारोह में केन्द्रीय राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ‘राष्ट्र का पावन तीर्थ मेवाड़’ विषय पर अपने विचार रखेंगे।

सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह के अन्तर्गत चार दिन परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

परिचर्चा के अन्तर्गत :
13  जून को प्रातः 11 बजे ‘मेवाड़ की वीरांगनाएं’ विषय पर परिचर्चा होगी। जिसमें प्रतिभागी के रूप में डॉ. मीना गौड़, इतिहासकार तथा पूर्व विभागाध्यक्ष, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, प्रोफ़ेसर प्रतिभा, पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं राधिका लड्ढा, क्षेत्र महिला प्रमुख, उत्तर पश्चिम क्षेत्र, वनवासी कल्याण आश्रम शामिल होंगी।

15 जून को ‘मेवाड़ सम्बन्धी भ्रांतियां तथा तथ्यात्मक इतिहास’ विषय पर डॉ. देव कोठारी, इतिहासकार, लेखक तथा पूर्व अध्यक्ष, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, छगन बोहरा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, इतिहास संकलन समिति एवं मुरलीधर,  सह प्रांत प्रचारक – चित्तौड़ प्रान्त शामिल होंगे।

17 जून को ‘मेवाड़ की सीमाएं तथा पड़ोसी राज्यों से सम्बन्ध’ विषय पर डॉ. केएस गुप्ता, इतिहासकार, लेखक तथा पूर्व अधिष्ठाता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, परमेन्द्र दशोरा, पूर्व कुलपति कोटा विश्वविद्यालय तथा महामंत्री, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति तथा विवेक भटनागर शामिल होंगे।

19 जून को ‘महाराणा प्रताप की युद्ध रणनीति’ विषय पर डॉ. यशकुमार जैन, सहायक आचार्य एवं शोध पर्यवेक्षक, न्यू लुक कन्या पीजी महाविद्यालय, बांसवाड़ा, डॉ. मनीष श्रीमाली, सहायक आचार्य, इतिहास, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय तथा अनुराग सक्सेना, निदेशक – प्रताप गौरव केंद्र शामिल होंगे।

वहीं दूसरी ओर चार दिन दिनांक 14 जून को प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता, 16 जून को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, 18 जून को कविता पाठ प्रतियोगिता एवं 20 जून को भाषण प्रतियोगिता यूट्यूब एवं फेसबुक पर लाइव होगी।
यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में होगी। पहला आयु वर्ग 5 वर्ष से 14 वर्ष एवं दूसरा आयु वर्ग 15 से 25 वर्ग होगा। भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत पहले वर्ग के लिए भाषण का विषय ‘स्वाभिमानी प्रताप’ एवं दूसरे वर्ग के लिए ‘राष्ट्रीय अस्मिता के नायक – महाराणा प्रताप’ रहेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को इसकी विस्तृत जानकारी प्रताप गौरव केंद्र की वेबसाइट www.pratapgauravkendra.org पर मिल सकेगी।यहां दिए गए लिंक http://forms.gle/Tf2enq4hMBEDeb2EA पर जाकर अपनी प्रविष्टि भरनी होगी, साथ ही वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा।लाइव प्रतियोगिता हेतु चयन, उपरोक्त लिंक पर अपलोड वीडियो के माध्यम से किया जाएगा। अपलोड वीडियो का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। एक प्रतिभागी एक या एक से अधिक या सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। एक प्रतिभागी को एक ही वीडियो अपलोड करना होगा जिसकी साइज 25 MB तक हो सकती है। विजेता का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे उदयपुर शहर ही नहीं अपितु भारत वर्ष के किसी भी स्थान से प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन वेबसाइट, यूट्यूब , फेसबुक एवं ऋतम एप्प पर होगा।कार्यक्रम देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

वेबसाइट – https:// bit.ly/34LbD5z
यूट्यूब – https:// bit.ly/3ccVeuZ
फेसबुक –  https:// bit.ly/3ii58iC
कार्यक्रम सबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रताप गौरव केंद्र की वेबसाइट www.pratapgauravkendra.org पर विजिट कर सकते हैं। प्रतियोगिता सबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9214184594 सम्पर्क किया जा सकता है।
सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह के अन्तर्गत प्रतिदिन रात्रि 9 बजे काव्य पाठ होगा। जिसमें देश के ख्यातनाम कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

महाराणा प्रताप जयन्ती पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

Print Friendly, PDF & Email
Share on

1 thought on “महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 12 से 20 जून तक, दत्तात्रेय होसबाले करेंगे उद्घाटन

  1. बहुत ही गौरव व प्रसन्नता का विषय है यह आयोजन
    हमारे इतिहास को निकटता से सरल रूप में जानने का शुभ अवसर
    #महाराणा_प्रताप_जयंती

Leave a Reply to लक्ष्मण राणावत Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *