अत्याचारी चीन के कब्जे से मुक्त हो कैलाश मानसरोवर
अत्याचारी चीन के कब्जे से मुक्त हो कैलाश मानसरोवर
धौलपुर, 1 अगस्त। भारत तिब्बत संघ जिला धौलपुर द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को श्रावण संकल्प महोत्सव कार्यक्रम में भगवान शिव का सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। जेल रोड स्थित प्राचीन पेचवाले हनुमान मंदिर के शिव मंदिर में किए गए जलाभिषेक के माध्यम से तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त कराने का संकल्प दोहराया गया।
इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष केशव सक्सेना ने उपस्थित भक्तों को संकल्प दिलाया कि जब तक देवाधिदेव भगवान शिव का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर धाम अत्याचारी चीन के कब्जे से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के घुमंतु कार्य विभाग प्रमुख राकेश शर्मा ने कहा कि सामूहिक संकल्प की प्रबल शक्ति से महादेव का निवास कैलाश मानसरोवर धाम अवश्य मुक्त होगा। प्रांत महामंत्री दुष्यंत शर्मा ने कहा, श्रावण मास शिव का प्रिय मास है। हम सब एक लोटा जल कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए अवश्य चढ़ाएं।
कार्यक्रम में पुजारी गोपाल त्रिपाठी, जिला मंत्री केदार कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी एवं श्रद्वालु उपस्थित रहे।