मुस्लिम शिक्षिका के साथ गायब हुई छात्रा, तीसरे दिन महिलाओं ने थाने को घेरा
मुस्लिम शिक्षिका के साथ गायब हुई छात्रा, तीसरे दिन महिलाओं ने थाने को घेरा
बीकानेर, 2 जुलाई। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक छात्रा और उसी स्कूल की एक महिला शिक्षक के एक साथ गायब होने के तीसरे दिन रविवार को महिलाओं ने पुलिस थाने में हल्ला प्रदर्शन किया। श्रीडूंगरगढ़ की इस घटना से आक्रोश का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि रातभर से लोग थाने के आगे बैठे रहे। पुलिस फोर्स भी डटी हुई है। परिवार की महिलाओं के साथ कस्बे की दूसरी महिलाओं का सब्र भी टूटने लगा है। बड़ी संख्या में महिलाएं घर से निकलकर थाने के आगे पहुंच गईं। महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों को घेरकर कहा, तीन दिन हो रहे हैं हमारी बच्ची को गायब हुए। पुलिस कह रही है, कार्रवाई कर रहे हैं।
उधर छात्रा के अभिभावकों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी पुत्री एजी मिशन स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ती है, 30 जून को सुबह साढ़े सात बजे स्कूल का कहकर निकली, लेकिन अभी तक आयी नहीं। परिवार वालों ने पता किया तो पता चला कि स्कूल की अध्यापिका नीधा बहलीम पुत्री मो. रफीक बहलीम निवासी बिग्गा भी उस दिन स्कूल नहीं आयी। वह भी लापता है। उन्होंने ज्ञापन प्रेषित करते हुए आरोप लगाया कि नीधा ने अपने भाई जुनैद, नवैद व परिवार वालों के साथ षड्यंत्र करके उसे गायब किया है। इस षड्यंत्र में स्कूल स्टाफ भी शामिल है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।