राज्यपाल ने किया ‘स्वदेशी के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान” का समर्थन
जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वदेशी जागरण मंच की ओर से ‘आत्मनिर्भर भारत बनाने व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए शुरू किए गए ‘स्वदेशी स्वावलंबन अभियान” के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का मंगलवार को हस्ताक्षर कर समर्थन किया।
मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ धर्मवीर चंदेल ने बताया कि अभियान 30 दिनों तक चलेगा। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक मनोहर शरण ने बताया कि कोविड 19 से देश में आर्थिक स्थिति, उद्योग धंधे प्रभावित हुए हैं, ऐसे में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने 20 दिवसीय स्वदेशी स्वावलंबन अभियान का डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने किया। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन, अखिल भारतीय घुमंतु जाति प्रमुख दुर्गादास, जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश खंडेलवाल, प्रांत कोष प्रमुख अवधेश शर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।