रामनवमी पर आयोजित हो रही भव्य शोभायात्रा
रामनवमी पर आयोजित हो रही भव्य शोभायात्रा
जयपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर शहर के सोडाला क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल पर एक प्रेसवार्ता में शोभायात्रा की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के संयोजक महेन्द्र सिंह चिराणा ने बताया कि 30 मार्च 2023 को रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय सर्व हिन्दू समाज द्वारा श्रीरामनवमी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में सर्व समाज को जोड़कर सामाजिक सद्भाव स्थापित करना है।
शोभायात्रा अजमेर रोड स्थित एस.बी. गार्डन में एक धर्मसभा के आयोजन के साथ प्रारम्भ होगी। इस धर्मसभा में प्रसिद्ध संतों श्री योगी भवनाथ जी महाराज (श्री रवि नाथ कुंज आश्रम, हरमाड़ा), श्री श्री 1008 श्री अवधेश दास जी महाराज (सीधेश्वर हनुमान मंदिर, रामनगर स्वेज फार्म), श्री रघुवीरदास जी महाराज (सुंदरी माता पहाड़ी आश्रम , बानसूर) आदि का सानिध्य प्राप्त होगा। धर्मसभा में प्रख्यात लेखक एवं विचारक दिनेश मणिरत्नम मुख्य वक्ता रहेंगे।
शोभायात्रा संयोजक चिराणा ने बताया कि यात्रा एस.बी. गार्डन से प्रारंभ होकर 4 नंबर डिस्पेंसरी, सोडाला, रामनगर, न्यू सांगानेर रोड, हटवाड़ा रोड, हसनपुरा से होती हुई अजीत पार्क, शांति नगर पर समाप्त होगी। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, तो साथ ही मार्ग में 21 हजार केसरिया पताकाएं लगाई जा रही हैं। यात्रा में विभिन्न स्थानों पर बजरंग अखाड़ों के द्वारा शौर्य प्रदर्शन भी किया जाएगा। शोभायात्रा में श्रीराम-लक्ष्मण की सजीव झांकी, भारत माता, पुष्पवर्षा, महाआरती आदि सहित अन्य आकर्षण भी होंगे।