तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में, 9 मार्च को होगा भूमिपूजन

तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में, 9 मार्च को होगा भूमिपूजन
तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में, 9 मार्च को होगा भूमिपूजन तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में, 9 मार्च को होगा भूमिपूजन 
जयपुर 8 मार्च। राष्ट्रीय सेवा संगम अपनी तरह का एक अनूठा पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो कि सामाजिक विकास के क्षेत्र में कार्यरत एक हजार से अधिक स्वैच्छिक सेवा संस्थाओं के 5 हजार से अधिक प्रतिनिधियों को एक स्थान पर लाने के लक्ष्य से आयोजित किया जा रहा है। इस महान सम्मेलन का प्रमुख एवं निहित उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा भारती से सम्बद्ध व संलग्न स्वैच्छिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों के बीच तालमेल स्थापित कर समरस, सक्षम, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर समाज और समृद्ध भारत  का निर्माण करना है।
राष्ट्रीय सेवा भारती की योजना से प्रथम राष्ट्रीय सेवा संगम 2010 में बेंगलुरु में आयोजित हुआ था। दूसरा राष्ट्रीय सेवा संगम अप्रैल 2015 में दिल्ली में आयोजित हुआ एवं तीसरा आयोजन 5 वर्ष पश्चात मार्च 2020 में जयपुर में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण विश्व पीड़ित था। ऐसी परिस्थितियों में सेवा संगम 2020 जयपुर को अगली तिथियों के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब यह जयपुर स्थित केशव विद्यापीठ, जामडोली में दिनांक 7,8,9 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाना है। राष्ट्रीय सेवा संगम, जयपुर के उद्घाटन समारोह (7 अप्रैल 2023) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत उपस्थित रहेंगे।
सभी कार्य निर्विघ्न पूर्ण हों, इसके निमित्त विधिवत भूमि पूजन कर गणेश स्थापना कार्यक्रम 9 मार्च 2023, प्रातः 9.30 बजे से आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र के  संघचालक  रमेश चंद्र  अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *