राष्ट्रीय सेवा संगम में टुकटुक, घोड़ागाड़ी और ऊंटगाड़ी भी हैं आकर्षण का केंद्र
राष्ट्रीय सेवा संगम में टुकटुक, घोड़ागाड़ी और ऊंटगाड़ी भी हैं आकर्षण का केंद्र
जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम में देशभर से आये प्रतिनिधियों को यहां की यातायात व्यवस्था भी लुभा रही है। लगभग तीन किलोमीटर की परिधि में फैले संगम परिसर में अलग-अलग खंडों में जाने के लिए बैटरी चलित ऑटो (टुकटुक), बैल गाड़ी, घोड़ागाड़ी और ऊंटगाड़ी की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागी विभिन्न सत्रों के लिए इधर-उधर जाने के दौरान इनका उपयोग कर रहे हैं, विशेष रूप से घोड़ागाड़ी और ऊंटगाड़ी का सैर सपाटा उन्हें खूब भा रहा है।
सेवा संगम २०२३ में टुक-टुक, घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं