राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी संपन्न
राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी संपन्न
श्रीमाधोपुर, 24 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. महावीर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान युग में पत्रकारिता जनसंचार का एक विशिष्ट माध्यम है। पत्रकारिता ने स्वतंत्रता के पूर्व तथा बाद में राष्ट्र के निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। डॉ. महावीर राष्ट्रीय चेतना मंच श्रीमाधोपुर के तत्वाधान में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म जन सरोकार को बनाए रखना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अलायंस क्लब के अध्यक्ष सीताराम सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आयकर अधिकारी सुनील कुमावत भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता में व्यक्ति पूजा से बचना चाहिए। इसी प्रकार पूर्व पालिका अध्यक्ष तनसुख कुमावत ने कहा कि पत्रकार का धर्म लोक सेवा है। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर नगर के पत्रकारों व लेखकों को दुपट्टा एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।