राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत लघु फ़िल्म का प्रदर्शन एवं समीक्षा
उदयपुर, 7 नवम्बर। अरावली फ़िल्म मोशन्स द्वारा सीटीएई सभागार में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाली लघु फिल्में “हाथ रपिया” एवं “वाशिंग मशीन” फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात उपस्थित दर्शकों ने फिल्मों की समीक्षा की।
दोनों फिल्में सामाजिक विषय पर आधारित हैं, जिनमें हाथ रपिया फ़िल्म में विधवा महिला पुनर्विवाह संबंधी विषय को एवं वाशिंग मशीन फ़िल्म में कन्या भ्रूण हत्या संबधित विषय को प्रदर्शित किया गया है। दोनों ही फिल्में राजस्थानी भाषा में बनी हैं एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, जिनमें चित्र भारती एवं बेंगलुरु फ़िल्म फेस्टिवल मुख्य हैं। वाशिंग मशीन फिल्म को लघु फिल्म श्रेणी के ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित किया गया है।
कार्यक्रम में दोनों फिल्मों के निर्देशक अरविंद चौधरी (हाथ रपिया फ़िल्म) और आनंद सिंह चौहान (वाशिंग मशीन फ़िल्म) उपस्थित रहे, जिनका स्वागत कमल प्रकाश रोहिल्ला एवं प्रवीण कोटिया द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन नरेश यादव ने किया। कार्यक्रम में समाज के अनेक विद्वतजन, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किये।