लम्बी बीमारी के बाद भंवरलाल शर्मा का निधन

जयपुर, 29 मई। भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री रहे भंवर लाल शर्मा का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे।

5 दिसम्बर 1924 को जन्में भंवरलाल शर्मा जनसंघ की स्थापना से ही राजनीति में सक्रिय थे। वे भाजपा के संस्थापक सदस्य रहने से लेकर जयपुर शहर की पहली नगर पालिका के अध्यक्ष, शेखावत मंत्रीमंडल में तीन बार कैबिनेट मंत्री, तीन बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जयपुर की हवामहल विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे।

साधारण कार्यकर्ता से सार्वजनिक जीवन की शुरूआत कर राजस्थान की शीर्ष राजनीति में वे अपनी प्रभावी और बेदाग भूमिका के लिए पहचान बनाए रखने में सफल रहे।
यही कारण रहा कि कुछ ही दिन पहले कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत कर उनके हालचाल जाने।

भाजपा के सभी दायित्वों से मुक्त होने के बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय हुए और राजस्थान क्षेत्र के सह सम्पर्क प्रमुख रहे।

वे अत्यंत सादगी पसंद थे। उन्होंने विधायक व मंत्री रहते हुए कभी सरकारी बंगला व गाड़ी का उपयोग नहीं किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *