वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर सरसंघचालक व सरकार्यवाह ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर सरसंघचालक व सरकार्यवाह ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक एवं विहिप के पूर्व केन्द्रीय मन्त्री वीरेश्वर द्विवेदी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। संयुक्त रूप से जारी अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि स्नेह और चिन्तनशील व्यक्तित्व के धनी वीरेश्वर जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता बनकर संघकार्य में स्वयं को समर्पित कर दिया। उन्होंने संघ और अन्यान्य संगठनों में विविध दायित्वों का सामर्थ्य व लगन से सफलतापूर्वक निर्वहन किया। अध्ययन-लेखन कार्य में विशेष रुचि एवं तज्ञता रखने वाले वीरेश्वर जी व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील थे।
वीरेश्वर जी ने राष्ट्र-यज्ञ में अपना सारा जीवन समिधा जैसे अर्पित कर दिया। वीरेश्वर जी के प्रति हम अपना अंतिम प्रणाम निवेदित करते हुए, उनसे प्रेरणा पाये असंख्य कार्यकर्ताओं और परिजनों को अपनी संवेदनायें व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें।
शोक संदेश
अत्यंत दुःखद है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, जो विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री तथा प्रवक्ता और राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व संपादक रहे, श्री वीरेश्वर द्विवेदी जी का निधन हो गया।
स्नेह और चिन्तनशील व्यक्तित्व के धनी श्री वीरेश्वर जी ने एक कर्मठ… pic.twitter.com/DQtM6LjhoA— RSS (@RSSorg) September 5, 2023