खिलाड़ियों की माताओं को वीर माता जीजाबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया
जयपुर 12 दिसंबर। शहर के निवारू रोड स्थित मदर लैण्ड विद्यालय में आज क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओलम्पियन गोपाल लाल सैनी के सानिध्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की माताओं को वीर माता जीजाबाई पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अंकित सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को विजय एवं सकारात्मक भावना से तथा खेल के अंतिम क्षणों तक जीत की भावना से ही खेलना चाहिए। हर वर्ग के व्यक्ति को किसी न किसी खेल में अवश्य रुचि रखनी चाहिए ताकि शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके।
क्रीड़ा भारती विद्याधर जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौर एवं संयोजक बाल कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 150 से अधिक माताओं को वीर जीजाबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं लगभग 250 से अधिक ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मेघ सिंह महानगर के भीम सिंह, श्रीमती सरिता शर्मा निदेशक ज्योति पुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समाजसेवी रामकुमार यादव, अंकित सेवा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा, योगेश शर्मा आदि ने युवाओं को संबोधित किया और खेल में आगे बढ़ने के गुर बताए।