स्वयंसेवकों ने भगवान शिव की आराधना में किया घोष वादन
स्वयंसेवकों ने भगवान शिव की आराधना में किया घोष वादन
सरदारशहर। “स्वर विश्वेश” कार्यक्रम में शंख के स्वरों और आनक की टंकार पर कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने वातावरण को संगीतमय कर दिया। इस कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास के लिए घोष वादकों ने 45 दिन तक 2 घण्टे नियमित 16 रचनाओं का अभ्यास किया।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरदारशहर के स्वयंसेवकों ने इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर के प्रांगण में भगवान शिव की आराधना में घोष वादन कर स्वरार्चन किया। घोष प्रमुख के साथ 30 घोष वादकों के घोष पथक ने श्रीराम, मीरा, सोनभद्र, भूप, चेतक, तिलङ्ग, केदार, शिवरञ्जनी, तिलकामोद, वलचि, मेवाड़ आदि रचनाओं का वादन कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। घोष वादकों ने आनक, वेणु, शंख, पणव आदि वाद्यों पर घोष की रचनाओं का वादन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त घोष प्रमुख बुद्धि प्रकाश समेत अनेक स्वयंसेवक और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन भरत कुमार ने किया।