शेखावाटी साहित्य संगम : कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

शेखावाटी साहित्य संगम : कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
शेखावाटी साहित्य संगम : कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध शेखावाटी साहित्य संगम : कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध 
  • शेखावाटी साहित्य संगम की ओर से किया गया कवियों का सम्मान
सीकर। जैन भवन में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय शेखावाटी साहित्य संगम में शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवि रामभदावर, हरीश हिंदुस्तानी, प्रियंका राव, विष्णु पारीक, विमला महरिया, कोटिल्य आदि उपस्थित कवियों ने राजनीतिक व धार्मिक विषयों पर अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोहा। मंच संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने हंसी मजाक की कहानियों के साथ किया।
कवि रामभदावर ने साहित्य का महत्व बताते हुए भारत की बेटियों की उपमा को कविताओं में पिरोया, प्रियंका राव ने झांसी की रानी के साहस का वर्णन अपनी कविताओं के माध्यम से किया। कार्यक्रम में उपस्थित सबसे कम आयु के कवि कोटिल्य ने शेखावाटी के कवियों को अपनी कविता के माध्यम से स्मरण किया।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *