स्वामी चिद्भवानंद की श्रीमद्भगवदगीता के किंडल वर्जन का लोकार्पण

स्वामी चिद्भवानंद की श्रीमद्भगवदगीता के किंडल वर्जन का लोकार्पण

स्वामी चिद्भवानंद की श्रीमद्भगवदगीता के किंडल वर्जन का लोकार्पण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामी चिद्भवानंद की श्रीमद्भगवदगीता के किंडल वर्जन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने ई-बुक वर्जन लाने की सराहना की, क्योंकि इससे युवा और अधिक संख्या में गीता से जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परम्परा और टेक्नोलॉजी का आपस में मिलन हो गया है। इस ई-बुक से शाश्वत गीता और गौरवशाली तमिल संस्कृति के बीच संपर्क भी प्रगाढ़ होगा। यह ई-बुक विश्वभर में रह रहे तमिल लोगों तक गीता की पहुंच बनाएगा। उन्होंने विदेशों में रह रहे तमिल लोगों के अनेक क्षेत्रों में ऊंचाई पर पहुंचने और तमिल संस्कृति अपने साथ ले जाने की सराहना की।

स्वामी चिद्भवानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी चिद्भवानंद का मस्तिष्क, शरीर, हृदय और आत्मा भारत के पुनर्निर्माण के प्रति समर्पित थी। स्वामी चिद्भवानंद पर स्वामी विवेकानंद के मद्रास व्याख्यान का प्रभाव पड़ा, जिसमें उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि रखने और लोगों की सेवा करने की प्रेरणा दी थी। एक ओर स्वामी चिद्भवानंद स्वामी विवेकानंद से प्रेरित थे, तो दूसरी ओर अपने नेक कार्यों से विश्व को प्रेरित करते रहे। उन्होंने सामुदायिक सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए और स्वामी चिद्भवानंद के नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए श्री रामकृष्ण मिशन की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गीता की सुंदरता, इसकी गहराई, विविधता और लचीलेपन में है। आचार्य विनोवा भावे ने भगवद्गीता का वर्णन मां के रूप में किया है, जो बच्चे की गलती पर उसे अपनी गोद में ले लेती है। महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती जैसे महान नेता गीता से प्रेरित थे। गीता हमें विचारशील बनाती है,  विमर्श को प्रोत्साहित करती है और हमारे मस्तिष्क को खुला रखती है, जो भी व्यक्ति गीता से प्रेरित है, वह स्वभाव से दयालु और लोकतांत्रिक मनोदशा का होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवद्गीता विचारों का खजाना है, जो निराशा से विजय की ओर यात्रा का मार्ग दिखाती है। श्रीमद्भगवदगीता में दिखाया गया मार्ग उस समय और प्रासंगिक हो जाता है, जब विश्व महामारी से लड़ रहा हो और दूरगामी, सामाजिक तथा आर्थिक प्रभाव के लिए तैयार हो रहा हो। श्रीमद्भगवद्गीता मानवता को चुनौतियों से विजेता के रूप में उभरने में शक्ति और निर्देश प्रदान करेगी। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका का हवाला दिया, जिसमें कोविड महामारी के समय गीता की प्रासंगिकता की लंबी चर्चा की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमद्भगवदगीता का मूल संदेश कर्म है, क्योंकि यह अकर्मण्यता से कहीं अधिक अच्छा है। इसी तरह आत्मनिर्भर भारत का मूल न केवल अपने लिए धन और मूल्य का सृजन करना है, बल्कि व्यापक मानवता के लिए सृजन करना है। उन्होंने कहा कि गीता की भावना के साथ मानवता की पीड़ा दूर करने और सहायता देने के लिए वैज्ञानिकों ने कम समय में कोविड का टीका विकसित किया।

प्रधानमंत्री ने लोगों, खासकर युवाओं से श्रीमद्भगवदगीता  पढ़ने का आग्रह किया, जिसकी शिक्षाएं अत्यंत व्यावहारिक और सबको जोड़ने वाली हैं। तेज रफ्तार भरी जिंदगी में गीता शांति प्रदान करने वाली है। यह हमें विफलता के भय से मुक्त कर अपने कर्मों पर केंद्रित करती है। सार्थक मस्तिष्क तैयार करने के लिए गीता के प्रत्येक अध्याय में कुछ न कुछ है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *