श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर के लिए उदयपुर के परिवार ने अर्पित की एक किलो वजनी चांदी की ईंट

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर के लिए उदयपुर के परिवार ने अर्पित की एक किलो वजनी चांदी की ईंट

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर के लिए उदयपुर के परिवार ने अर्पित की एक किलो वजनी चांदी की ईंट

उदयपुर, 31 जुलाई। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए उदयपुर के एक परिवार ने चांदी की ईंट अर्पित की है। सुभाष नगर निवासी रामकन्या व रामजस मूंदड़ा द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को यह एक किलो वजनी ईंट सौंपी गई। जिसे विहिप द्वारा श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास को दिया जाएगा।

परिवार की अलका मूंदड़ा बताती हैं कि उनके परिवार की प्रभु श्रीराम में प्रगाढ़ आस्था है। ऐसे में यदि कोरोना महामारी न होती तो वे अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम की सेवा में यह ईंट अर्पित करते। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रामजी के काज में सेवा अर्पण को विहिप के माध्यम से प्रस्तुत किया है। इस समर्पण में सिर्फ परिवार की ही नहीं, पूरे शहर की भावनाएं समाहित हैं।

हालांकि देशभर से अनेकों लोग अपनी श्रद्धानुसार सामग्री अयोध्या भेजकर प्रभु चरणों में अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। प्रभु श्रीराम के काज की इन्हीं भावनाओं से ओतप्रोत उदयपुर से यह पहली चांदी की ईंट ‘राम काज’ में समर्पित की गई है। यह शिला विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री धनराज को सौंपी गई।

विहिप की ओर से शिला सहित और भी प्राप्त हो रही सेवा समर्पण सामग्री अयोध्या मंदिर न्यास को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर मंदिर आंदोलन में कारसेवक की भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता मनोहर चौधरी और दिनेश गुप्ता ने बताया कि वे 1990 की कार सेवा में उदयपुर से जाने वाले पहले जत्थे में 123 कारसेवक शामिल थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *