संस्कृत भारती मनाएगी संस्कृत सप्ताह

संस्कृत भारती जयपुर प्रांत मनाएगा संस्कृत सप्ताह

संस्कृत भारती जयपुर प्रांत मनाएगा संस्कृत सप्ताह

जयपुर, 31 जुलाई। संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह का आज शुभारम्भ हुआ। इस उपलक्ष्य में संस्कृत भारती जयपुर प्रान्त द्वारा उद्घाटन समारोह के रूप में एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, घुमन्तुजाति परियोजना प्रमुख श्री दुर्गादास थे। उन्होंने कहा कि आज विश्व में अंग्रेजी का बोलबाला है। किंतु अंग्रेजी का व्याकरण संस्कृत जितना सुव्यवस्थित व प्रमाणित नहीं है। नासा में आज संस्कृत को अपनाया जाने लगा है। कम्प्यूटर तथा अंतरिक्ष के लिए श्रेष्ठ भाषा संस्कृत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर भारद्वाज ने की। प्रांत मन्त्री डॉ. पवन व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण से हुई । डॉ. वन्दना शर्मा ने सरस्वती वन्दना तथा राधिका श्रीमाली ने ध्येय मन्त्र का वाचन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रान्तसह मन्त्री श्रीचन्द्रशेखर ने तथा प्रास्ताविक वक्तव्य डॉ. रघुवीरप्रसाद शर्मा ने दिया।

संस्कृत सप्ताह श्रावणी पूर्णिमा के तीन दिन पहले तथा तीन दिन बाद तक चलता है। श्रावणी पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इस सप्ताह में सैकड़ों जन संस्कृत सम्भाषण व्रत का पालन कर रहे हैं। संकल्पसभा के संयोजक वेदों के विद्वान् श्री प्रकाश रञ्जन मिश्र थे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज त्रिवेदी ने किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *