समाज के प्रत्येक वर्ग तक संघ के सेवा कार्यों की पहुंच
जयपुर जंक्शन पर कुलियों व पलदारों को वितरित की गई राहत सामग्री
20 अप्रैल, जयपुर। महामारी के इस दौर में स्वयंसेवकों की अनथक सेवा जारी है। समाज का कोई भी वर्ग राशन जैसी मूलभूत आवश्यकता की कमी से न जूझे, वे इसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। आज प्रात: 11 बजे स्वयंसेवकों ने जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के 61 कुलियों व पार्सल घर के पलदारों को सूखी भोजन सामग्री के किट वितरित किए। दैनिक मजदूरी करने वाले इन बंधुओं को, जिनके पास अभी कोई रोजगार नहीं है, लॉकडाउन से लेकर अब तक 10 दिन की भोजन सामग्री, जिसमें आटा, दाल, चावल,शक्कर, नमक, मिर्च, हल्दी, तेल, धनिया आदि दी गई।
इस सेवाकार्य के समय चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर जयपुर मंडल अतुल श्रीवास्तव, जयपुर स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह तथा जयपुर स्टेशन वीआईपी मूवमेंट से राजीव कुलश्रेष्ठ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान सेवा कार्य प्रमुख शिवलहरी से जब पूछा गया कि आपको कुलियों व वेंडर्स का ध्यान कैसे आया, तब उनका कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबको अपना मानता है, इसीलिए सबकी चिन्ता करता है।
रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने भी इस पहल की प्रशंसा की। उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने भी उन्हें अपना परिवार मानकर उनके सुख दुख में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।