सरदार उधम सिंह: फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा

सरदार उधम सिंह: फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा

सरदार उधम सिंह: फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा

शुक्रवार, 25 फरवरी, 2022 को मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में “सरदार उधम सिंह” फिल्म का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फिल्म आयाम विभाग नियमित फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा के कार्यक्रम आयोजित करता है। मासिक होने वाले इस कार्यक्रम में फिल्म के द्वारा समाज हित का चिन्तन किया जाता है। वर्तमान में देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में स्वाधीनता के अमर सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म का चयन किया गया।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान वीर सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित यह फिल्म कुछ अनछुए पहलुओं को भी दर्शाती है। जलियांवाला बाग़ नरसंहार का जो दृश्य इसमें फिल्माया गया है, वह रोंगटे खड़े कर देता है।

कार्यक्रम में छात्र छात्राएं और समाज जीवन में सक्रिय युवाओं की भागीदारी रही। मध्यांतर में जलपान की व्यवस्था की गई थी। लगभग तीन घंटे की फिल्म को दर्शकों ने रोचकता से देखा। धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

सरदार उधम सिंह: फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा

 

Print Friendly, PDF & Email
Share on

1 thought on “सरदार उधम सिंह: फिल्म स्क्रीनिंग और समीक्षा

  1. The scene presented of the Jallianwala Bagh massacre in the movie is never covered in any movie yet. The movie reminds us that we should always owe to our national heroes for the freedom we are enjoying today.
    Jai Hind ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *