सीसवाली आदर्श स्कूल में ब्यूटीशियन एवं इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम
सीसवाली। विद्या भारती शिक्षा संस्थान बाराँ के तत्वावधान मे संचालित आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को ब्यूटीशियन एवं छात्रों को इलेक्ट्रीशियन कैसे बनें, विषय पर जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देव चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार नामा ने ब्यूटीशियन रेखा नागर व इलेक्ट्रीशियन राजकुमार गौतम का प्रतीक चिन्ह देकर एवं मंगल तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को विषयों विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गईं तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। छात्राओं ने थ्रेडिंग करने व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के प्राकृतिक नुस्खों के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही मुल्तानी मिट्टी, काली मिट्टी व पंचगव्य का प्रयोग एवं उसके माध्यम से त्वचा के लिए लाभ आदि की जानकारी भी दी गई। इलेक्ट्रीशियन राजकुमार गौतम ने छात्रों को बिजली के उपकरणों के साधनों व उनकी उपयोगिता के बारे में बताया। आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।