सूर्य नमस्कार संकल्प ने लिया महाअभियान का रूप, एकजुट हुए संस्थान और खेल समितियां

सूर्य नमस्कार संकल्प ने लिया महाअभियान का रूप, एकजुट हुए संस्थान और खेल समितियां

सूर्य नमस्कार संकल्प ने लिया महाअभियान का रूप, एकजुट हुए संस्थान और खेल समितियां

6 फरवरी, जयपुर। स्वस्थ भारत समर्थ भारत की परिकल्पना एवं स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों की पूरे प्रदेश में धूम है। शनिवार को पतंजलि योगपीठ के 70, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 455, गायत्री शक्तिपीठ के 20 तथा आदर्श विद्या मंदिर में 20 केंद्रों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।

ध्यान फाउंडेशन, स्वास्थ्य भवन, योगा पीस, एकम् योगा, योग पैराडाइज, फिट योगा, संधान योग, योग पथ, प्राकृतिक चिकित्सालय, प्रज्ञा योग एलाइंस, योगास्थली योग सोसाइटी, योग केंद्र सांगानेर, व अन्य संस्थानों तथा परिवारों में भी सूर्य नमस्कार किया जा रहा है। इसके साथ ही एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, कबड्डी, कराटे , बॉल बैडमिंटन इत्यादि स्पोर्ट्स फेडरेशन-एसोसिएशन भी सूर्य नमस्कार अभियान में सहभागी हो रहे हैं।

सूर्य नमस्कार संकल्प ने लिया महाअभियान का रूप, एकजुट हुए संस्थान और खेल समितियां

6 फरवरी, रविवार को आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा में 24 घंटे का अनवरत सूर्य नमस्कार किया जाएगा। हवा महल पर प्रातः 8:00 बजे साधु-संतों व जयपुर के प्रबुद्ध जनों के साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। लक्ष्मीनारायण पुरी, झालाना, महेश नगर, गोपालपुरा व अन्य स्थानों पर सार्वजनिक पार्कों में सपरिवार सूर्य नमस्कार किया जाएगा।

7 फरवरी, सूर्य सप्तमी को जयपुर में 750 स्थानों पर प्रातः 8:00 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन क्रीड़ा भारती एवं सभी योग संस्थान तथा सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाएगा।

लघु उद्योग भारती करेगी प्राकृतिक चिकित्सालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम।
लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा 6 फरवरी, रविवार को प्राकृतिक चिकित्सालय, बापू नगर में प्रातः 6.45 से 7:15 तक सूर्य नमस्कार किया जाएगा। लघु उद्योग भारती ने अपने सदस्यों से परिवार, स्वजनों तथा व्यवसायिक संपर्कों में सूर्य नमस्कार व योग के प्रति जागृति लाने का आह्वान किया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *