सूर्यरथ सप्तमी पर लाखों लोग मिलकर करेंगे सूर्य नमस्कार

सूर्यरथ सप्तमी पर लाखों लोग मिलकर करेंगे सूर्य नमस्कार

सूर्यरथ सप्तमी पर लाखों लोग मिलकर करेंगे सूर्य नमस्कार
6 फरवरी, जयपुर। सांगानेर में मानव श्रृंखला बनाकर सूर्य नमस्कार का संदेश दिया गया। 350 लोगों ने ‘स्वराज 75′ तथा ’75 करोड़’ की आकृति में खड़े होकर सूर्य नमस्कार किए जिसकी ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी की गई। कार्यक्रम में अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन तथा क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष गोपाल सैनी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सूर्य नमस्कार श्रेष्ठ व्यायाम है।

स्वस्थ भारत समर्थ भारत की परिकल्पना के साथ पूरे राजस्थान में सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम हो रहे हैं। अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 1300 सूर्य नमस्कार किए गए। सीकर स्थित थोई के प्राचीन किले पर सूर्य नमस्कार हुए। खेतड़ी के आनंद आश्रम में मुकेशानंदजी महाराज, दुर्गापुरा गौशाला में भानु प्रकाश शर्मा, भारतीय योग संस्थान भिवानी के दीपक मिश्रा के निर्देशन में सूर्य नमस्कार हुए। जयपुर के सेंट्रल पार्क में हिंदू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन (HSSF), प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर में पतंजलि योगपीठ व लघु उद्योग भारती, पत्रिका गेट पर योग पैराडाइज द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। चित्रकूट स्टेडियम में योगास्थली योग सोसाइटी की हेमलता शर्मा ने योग व सूर्य नमस्कार करवाए।

सूर्यरथ सप्तमी पर लाखों लोग मिलकर करेंगे सूर्य नमस्कार

नित्य करेंगे सूर्य नमस्कार- HSS ने दिलाया संकल्प
HSS फाउंडेशन द्वारा सेंट्रल पार्क में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, राजस्थान संयोजक मेघसिंह चौहान, HSSF अध्यक्ष सुभाष बापना, सचिव सोमकांत शर्मा, जयपुर संयोजक चंद्रमनोहर बटवाड़ा, सहसंयोजक अरविंद शर्मा, राकेश दाधीच व प्रताप भानु उपस्थित रहे। 100 से अधिक लोगों ने नित्य सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया।

सूर्यरथ सप्तमी पर लाखों लोग मिलकर करेंगे सूर्य नमस्कार
सूर्य रथसप्तमी के अवसर पर सोमवार को पूरे राजस्थान में एक साथ लाखों की संख्या में प्रातः 8 बजे सूर्य नमस्कार किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम सूर्य मंदिर गलता तीर्थ में होगा जिसमें क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक सूर्य नमस्कार कर सूर्यदेव के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे। सभी कार्यक्रमों के प्रारंभ में भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *