सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जयपुर 29 जनवरी। सूर्य सप्तमी के अवसर पर कल संपूर्ण राजस्थान में क्रीड़ा भारती की ओर से सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जयपुर के मानसरोवर स्थित मॉडर्न स्कूल में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी (ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार अवार्डी) भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर साधकों ने लगातार 108 सूर्य नमस्कार किए। इन सभी को क्रीड़ा भारती की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए, साथ ही निपुणता से सूर्य नमस्कार करने वाले प्रथम तीन साधकों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ, योगास्थली योग साधना केंद्र सांगानेर, योग पथ मानसरोवर, गायत्री परिवार आदि योग संगठनों का सहयोग रहा। क्रीड़ा भारती के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष प्रसिद्ध होटल व्यवसायी शरद मिश्रा तथा प्रदेश संयोजक मेघ सिंह भी उपस्थित रहे। इन सभी ने सूर्य नमस्कार को अपने जीवन का अंग बनाने हेतु लोगों से आग्रह किया। क्रीड़ा भारती खेलों के माध्यम से संपूर्ण भारत को स्वस्थ रखने का कार्य कर रही है।