आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से सतत सेवा कार्य कर रहे हैं संघ के स्वयंसेवक

आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से सतत सेवा कार्य कर रहे हैं संघ के स्वयंसेवक

आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से सतत सेवा कार्य कर रहे हैं संघ के स्वयंसेवक
जयपुर, 18 मई। राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना सेंटर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) अस्पताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांगानेर की ओर से सेवा सहायता शिविर निरन्तर जारी है। सोमवार को संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन और उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम शिविर में पहुंचे और सेवा कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विपदाकाल में पीड़ित मरीजों के परिजनों का मनोबल नहीं टूटे, इसके लिए स्वयंसेवक सतत सेवा कार्य में जुटे हैं।

आरयूएचएस अस्पताल में 28 दिनों से सतत सेवा कार्य कर रहे हैं संघ के स्वयंसेवक

क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने अस्पताल क्षेत्र के आस पास बसे निर्धन परिवारों के बारे में जानकारी ली। इन परिवारों के पास राशन उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई है। इस पर निंबाराम ने परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की। मंगलवार से निर्धन परिवारों को राशन के पैकेट वितरित करने का काम शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि आरयूएचएस अस्पताल में प्रतिदिन 50 स्वयंसेवक 28 दिनों से चार पारियों में सेवा कार्य करने में जुटे हैं। वे काढ़ा पिलाने, मास्क, भोजन पैकेट व सेनेटाइजर वितरित करने जैसे कार्य कर रहे हैं। पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन 600 भोजन और 300 अल्पाहार पैकेटों का वितरण हो रहा है। अब तक 10 हजार 800 भोजन पैकेट यहां वितरित हो चुके हैं।  28 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है। वहीं अब तक 8 हजार 400 मास्क वितरित हुए हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए बनाए गए आवास में 20 से अधिक व्यक्ति प्रतिदिन विश्राम कर रहे हैं। वहीं संघ की ओर से कंसंट्रेटर सेंटर भी बनाया गया है। यहां 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा रखे हैं, इनका 200 रोगी अब तक उपयोग कर चुके हैं। इतना ही नहीं चार हजार लीटर आरओ का शुद्ध जल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को फेसशील्ड भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *