सेवा भारती दिल्ली ने यौन कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा पहल ‘उत्कर्ष’ का उद्घाटन किया

सेवा भारती दिल्ली ने यौन कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा पहल ‘उत्कर्ष’ का उद्घाटन किया

सेवा भारती दिल्ली ने यौन कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा पहल ‘उत्कर्ष’ का उद्घाटन कियासेवा भारती दिल्ली ने यौन कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा पहल ‘उत्कर्ष’ का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। दिल्ली के जीबी रोड पर कार्यरत यौन कर्मियों हेतु सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गनाइजेशन (NMO) ने साथ मिलकर उत्कर्ष नाम से एक पहल की है। उत्कर्ष का उद्देश्य वहां काम कर रहे तीन हजार से अधिक यौन कर्मियों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।

सेवा भारती और NMO की पहल उत्कर्ष कुछ समय पहले जरूरतमंद लोगों के लिए एक चिकित्सा शिविर के रूप में आरम्भ हुई थी। अब यह एक नियमित क्लिनिक के रूप में विकसित हो गई है। इसका उद्घाटन एक जनवरी को किया गया।

सेवा भारती आनंद निकेतन में अपनी छात्रावास सुविधा ‘अपराजिता’ के माध्यम से वंचित यौन कर्मियों और उनके बच्चों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जो पहले से ही विस्तार की योजना के साथ यौन कर्मियों की 6 लड़कियों का घर है।

सेवा भारती दिल्ली प्रांत के महामंत्री सुशील गुप्ता ने कहा कि, हमने इस वर्ष के पहले दिन इस पहल की शुरुआत की है। हम एमसीडी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। इस पहल की योजना के अपने प्रारंभिक चरण में दिल्ली पुलिस के तत्कालीन संयुक्त आयुक्त अपराध, आलोक कुमार का विशेष समर्थन प्राप्त था।

सेवा भारती अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से सही प्रकार का परिवर्तन और सशक्तिकरण लाने में सहायक रही है। मातृछाया – परित्यक्त, बेसहारा बच्चों के लिए एक घर, गोपाल धाम, किशोरी विकास और टीन्स 4 सेवा बाल देखभाल के क्षेत्र में सेवा भारती की कुछ पहल हैं। सेवा भारती भारत में विभिन्न स्थानों पर नियमित चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, पोषण शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित करती है। कोविड 19 महामारी में भोजन वितरण और राहत अभियान के साथ-साथ आपदा प्रतिक्रिया और राहत में सेवा भारती की पहल ने प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उत्थान में प्रमुख भूमिका निभाई है।

समाज कल्याण और सेवा का सेवा भारती का आदर्श वाक्य महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्रित उनकी पहल के लिए मार्गदर्शक बन रहा है। सेवा भारती ने स्कूलों के माध्यम से, छात्रावास की सुविधा के साथ-साथ विभिन्न व्यवसायों के विशेष प्रशिक्षण द्वारा कई महिलाओं को अपने पैर जमाने और बेहतर जीवन जीने में सहायता की है। सेवा भारती का सेवा धाम उन्नीस राज्यों के पिछड़े क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों का घर है। ये बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और गरीबी की बेड़ियों को तोड़ना चाहते हैं। सेवा भारती समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान में सहायता करती है।

Share on

1 thought on “सेवा भारती दिल्ली ने यौन कर्मियों हेतु विशेष स्वास्थ्य सेवा पहल ‘उत्कर्ष’ का उद्घाटन किया

  1. Seva Bharti dawara sabhi parkar Kai visyo par puran lagan se karya kiya ja raha hai seva Bharti ka rastr Jai nirman mai vises yogdan rahata aaya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *