सेवा भारती समिति उदयपुर बाल संस्कार केंद्रों समेत कर रही 20 सेवा कार्यों का संचालन
उदयपुर, 23 फरवरी। सेवा भारती पूरे देश में अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है। सोमवार को इसकी उदयपुर इकाई की बैठक सत्य प्रकाश मूंदड़ा की अध्यक्षता में उदयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्तमान में संचालित सेवा कार्यों, भविष्य में किए जाने वाले कार्य विस्तार, लेखा संधारण व अंकेक्षण तथा सेवा बस्तियों में कुपोषण निदान हेतु कार्य योजना पर चर्चा हुई। मंत्री निमंतिलाल आमेटा ने बताया कि वर्तमान में उदयपुर महानगर में बाल संस्कार केन्द्र, स्वयं सहायता समूह (वैभव श्री) सहित 20 सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है। आगामी लक्ष्य प्रत्येक सेवा बस्ती को सेवा कार्ययुक्त बनाना एवं साप्ताहिक यज्ञ- हवन व भजन सत्संग का आयोजन करना है। बैठक में धारेंद्र सालगिया, गोपाल कनेरिया आदि उपस्थित थे।
दो दिवसीय प्रवास में क्षेत्रीय संस्कार केंद्र प्रमुख गोविंदकुमार ने इंद्रा नगर, गोवर्द्धन विलास सेवा बस्ती एवं खेमपुरा हरिजन सेवा बस्ती में बाल संस्कार केन्द्रों का अवलोकन किया।