स्वदेशी के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान को मिला व्यापक जन समर्थन

  • स्वदेशी का डिजिटल हस्ताक्षर अभियान : मिला 72 हजार लोगों का समर्थन
  • अब 5 जुलाई तक भर सकेंगे फॉर्म

जयपुर, 16 जुलाई। देश को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के फॉर्म अब 5 जुलाई तक भरे जाएंगे। 25 मई को शुरू हुए अभियान को राजस्थान में व्यापक समर्थन मिल रहा है। इससे राज्य की सामाजिक व राजनैतिक हस्तियों समेत हजारों लोग जुड़ चुके हैं।

मंच के जयपुर प्रांत संगठक मनोहर शरण ने बताया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में समाज के लोग अपना एक कदम आगे बढ़ाकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर के राष्ट्रव्यापी अभियान में जयपुर प्रांत के 11 जिलों से 25 हजार 73, जोधपुर प्रांत के 10 जिलों से 25 हजार 505 व चित्तौड़ प्रांत के 12 जिलों से 21 हजार 482 हस्ताक्षर के साथ पूरे राजस्थान से अब तक 72 हजार 60 लोग अभियान से जुड़ चुके हैं।

प्रांत संगठक ने बताया कि स्वदेशी जागरण के इस डिजिटल आंदोलन को मिल रहे समाज के व्यापक समर्थन को देखते हुए अभियान को 5 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब कार्यकर्ताओं द्वारा शहरों के साथ गांव-ढ़ाणियों के लोगों को भी अभियान से जोडक़र स्वदेशी के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *