स्वदेशी जागरण मंच: चीन के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान

जयपुर, 17 जून । पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुए भारतीय सैनिकों के संघर्ष के बीच स्वदेशी जागरण मंच ने चीन के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि यह घटना उन लोगों की आंखों से पर्दा हटाने वाली है जो यह कहते हैं कि गोलीबारी नहीं हुई है। हमें चीन का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए।

वहीं कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआइटी) ने चीन को आर्थिक तरीके से चोट पहुंचाने की तैयारी कर ली है। कैट ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार और भारतीय सामान के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ अभियान शुरू किया है। सीएआइटी ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए 450 आयातित सामग्रियों को सूचीबद्ध किया है। उसने कहा कि इसका उद्देश्य चीन से होने वाले 70 बिलियन डॉलर यानि लगभग 5.25 लाख करोड़ रुपये के आयात को घटाकर 13 बिलियन डॉलर यानी करीब एक लाख करोड़ रुपये पर ले आना है।

ये वस्‍तुएं हैं शामिल
इस सूची में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुओं में फर्निशिंग फैब्रिक, खिलौने, घरेलू वस्तुएं, जेम्स एंड जूलरी, फुटवियर, गारमेंट, टेक्सटाइल, बिल्डर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन का सामान, लगेज, हैंड बैग, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, फैशन अपैरल, खाद्यान्न, घड़ियां, वस्त्र, स्टेशनरी, कागज, फर्नीचर, लाइटिंग, हेल्थ प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट, ऑटो पार्ट्स, फेंगशुई आइटम्स, दिवाली और होली का सामान, चश्मे, टेपेस्ट्री मैटेरियल आदि शामिल हैं। पहले चरण में उन 3000 से अधिक वस्तुओं का चयन किया है, जो भारत में भी बनती हैं, लेकिन सस्ते के प्रलोभन में अब तक चीन से इन वस्तुओं का आयात हो रहा था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *