स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति की योजना बैठक सम्पन्न

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति की योजना बैठक सम्पन्न

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति की योजना बैठक सम्पन्नस्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति की योजना बैठक सम्पन्न

बारां। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद केंद्र स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा एवं रन फॉर विवेकानंद कार्यक्रम को लेकर रविवार को योजना बैठक का आयोजन इंपल्स इंस्टिट्यूट में हुआ।

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा आयोजन समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व संयोजक हरिओम अग्रवाल ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के पत्रक आमंत्रण पत्र के रूप में संपूर्ण बारां शहर में प्रत्येक व्यक्ति को दिए जाएंगे। उनसे सपरिवार कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया जाएगा, साथ ही विभिन्न संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संघ क्षेत्र के सभी संगठनों को आमंत्रण पत्र दिए जाएंगे और उनसे अपने कार्यकर्ताओं सहित पधारने का आह्वान किया जाएगा। शोभा यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।

26 तारीख को शोभा यात्रा गणेश मंदिर से 4 बजे प्रारंभ होकर अस्पताल रोड होते हुए प्रताप चौक पर विवेक संवाद के साथ समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में घुड़सवार वाहन रैली, विभिन्न महापुरुषों की झांकियां, 75 युवक स्वामी विवेकानन्द के रूप में, मातृशक्ति, साफे में पुरुष वर्ग, स्वामी विवेकानन्द का एक सुसज्जित रथ व एक एलईडी वाहन शामिल होंगे। आयोजन का समापन प्रताप चौक पर होगा। समापन पर स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर उद्बोधन होगा। अगले दिन 27 नवम्बर को रन फ़ॉर विवेकानन्द ईवेंट सुबह 6:30 बजे श्रीराम स्टेडियम से प्रारंभ होकर विवेकानंद सर्कल कोटा रोड, डॉक्टर कॉलोनी, अस्पताल मार्ग, धर्मादा चौराहा होते हुए प्रताप चौक पर सम्पन्न होगा। बैठक में पराग टोंगिया, बृजेश गर्ग, हीतेश खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार एवं शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *