कोरोना के दौर में हेल्पलाइन पर मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श
जयपुर, 22 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर महानगर एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन व आरोग्य भारती की ओर से कोरोना पीड़ित रोगियों और परिवारजनों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। हेल्पलाइन के माध्यम से एलोपैथिक, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों के माध्यम से विभिन्न मरीज बीमारी से जुड़ा परामर्श ले सकेंगे।
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे दायरे के बीच कई मरीज ऐसे भी हैं, जो अस्पतालों में जाने से घबरा रहे हैं। ऐसे मरीजों के लिए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है। कोरोना महामारी में कुछ ऐसे रोगी भी हैं, जो अपने चिकित्सकों से परामर्श लेने में परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। ये मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं। सामान्य चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण रोगी अपनी बीमारी से जुड़ा परामर्श लेने के लिए अस्पतालों तक पहुंचने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे रोगियों के लिए एक अन्य हेल्पलाइन भी शुरू की जा रही है। जहां रोगी अपनी विभिन्न बीमारियों को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर सकेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन तथा आरोग्य भारती ने मिलकर हेल्पलाइन का यह प्लेटफार्म तैयार किया है, जहां तीनों चिकित्सा प्रणालियों के चिकित्सकों से रोगी अपनी बीमारी को लेकर निश्चित समय पर टेलीपैथी के माध्यम से परामर्श ले सकेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक व एनएमओ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि हेल्पलाइन पर एलोपैथी चिकित्सा से जुड़े डॉ. युगल टाक (9829394009) से सुबह 9 से 11, डॉ. प्रीतम सैन (9460764378) से 10 से 12, डॉ. सुधीर कट्टा (9414075135) से 10 से 12, डॉ. शुभम अग्रवाल (8553729666) से दोपहर 12 से 2, डॉ. विकास शर्मा (9829795025) से सायं 3 से 6, डॉ. बीएल बागड़ा (9413519141) से सायं 4 से 6 तथा डॉ. रामदयाल (8619694097) से सायं 5 से 7 बजे तक मरीज या उनके परिजन उनकी बीमारियों से जुड़ा परामर्श ले सकेंगे।
इसी तरह आयुर्वेद चिकित्सा में वैद्य श्रीराम तिवाड़ी (9462750588) से प्रात: 9 से 5 बजे, वैद्य शारदा टांक (9414251161) से प्रात: 9 से दोपहर 2, वैद्य वृंदा राव (9828156256) से प्रात: 9 से 5, वैद्य सीआर यादव (9460866101) से प्रात: 9 से 5, वैद्य कमलेश शर्मा (9413345633) से प्रात: 10 से 12 तथा वैद्य गोविन्द शुक्ला (8769058254) से प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक परामर्श लिया जा सकेगा।
होम्योपैथी चिकित्सा में डॉ. मोनिका विजयेन्द्र (9887231396) से प्रात: 11 से सांय 5 बजे, डॉ. एसएन शर्मा (9414648138) से प्रात: 11 से सांय 5 और डॉ. अशोक गर्ग (9314871603) से सांय 7 से 9 बजे तक बीमारी को लेकर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।