सूर्य रथ सप्तमी पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान की भव्य पूर्णाहुति

सूर्य रथ सप्तमी पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान की भव्य पूर्णाहुति

सूर्य रथ सप्तमी पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान की भव्य पूर्णाहुति

7 फरवरी, जयपुर। स्वाधीनता अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प सप्ताह अभियान 7 जनवरी, सोमवार को पूर्ण हुआ। सूर्य रथ सप्तमी के अवसर पर प्रदेश के सभी 33 जिलों में सूर्य नमस्कार किए गए। नगरों से लेकर गांव-ढाणियों तक में उत्साह देखा गया। क्रीड़ा भारती द्वारा मुख्य आयोजन जयपुर के सूर्य मंदिर गलता गेट पर हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवंगत गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन गोपाल सैनी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, प्रदेश संयोजक मेघ सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ा भारती व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता तथा आमजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर गोपाल सैनी ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को ठीक रखना हमारा दायित्व है। इसके लिए सूर्य नमस्कार श्रेष्ठ योग है।

सोमवार को जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम, पिंजरापोल गौशाला, योग भवन, आदर्श विद्या मंदिर, पतंजलि केंद्र, गायत्री परिवार केंद्रों तथा कई पार्कों में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुए। पत्रिका गेट पर योग पैराडाइज की तान्या चतनानी के निर्देशन में सूर्य नमस्कार किए गए।

आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा में 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार हुआ। 6 फरवरी प्रातः 7 बजे से 7 फरवरी प्रातः 7 बजे तक 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्या भारती, क्रीड़ा भारती जैसे विभिन्न संगठनों के साथ सामान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। 480 महिलाओं सहित 2200 लोगों ने 24 घण्टे में कुल 1 लाख 22 हजार सूर्य नमस्कार किए। 6 स्वयंसेवक ऐसे भी रहे जिनमें प्रत्येक ने 1 हजार सूर्य नमस्कार किए, लेकिन दो स्वयंसेवकों को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। जिनमें से एक ने ढाई हजार और दूसरे ने दो हजार सूर्य नमस्कार अकेले किए। 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार को लेकर उत्साह ऐसा था कि कई बार तो स्थान कम पड़ गया व लोगों ने कतार में अपनी बारी की प्रतीक्षा की।

सूर्य रथ सप्तमी पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान की भव्य पूर्णाहुति

स्वाधीनता अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प लेकर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग विद्यापीठ, गीता परिवार, नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफुलनेस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, आरोग्य भारती, शिक्षण मंडल, शैक्षिक महासंघ, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण मंच, गायत्री परिवार, सप्त क्रांति गायत्री परिवार तथा अन्य संगठनों ने पूरे आयोजन को सफल बनाया।

31 जनवरी से 7 फरवरी तक चले इस अभियान में प्रदेशवासियों ने बढ़-चढ़कर सूर्य नमस्कार के अनूठे आयोजन किए। सांवरिया जी मंदिर, चित्तौड़गढ़ दुर्ग, कुंभलगढ़, जल महल, त्रिनेत्र गणेश जी, शिवाड़, सवाई माधोपुर, थोई दुर्ग सीकर जैसे प्रदेश के कई ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर सूर्य नमस्कार हुए। प्रदेश भर की गोशालाएं भी सहभागी बनीं। सांगानेर में  ’75 करोड़’ की आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर सूर्य नमस्कार का संदेश दिया गया। जयपुर में सीआरपीएफ के जवान भी सूर्य नमस्कार अभियान में सम्मिलित हुए। अंकित पब्लिक स्कूल तथा आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा में 24 घण्टे अनवरत सूर्य नमस्कार किए गए।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *