राष्ट्र का विकास सहयोग, समन्वय एवं समरसता द्वारा ही सम्भव- डॉ. रमेश अग्रवाल

राष्ट्र का विकास सहयोग, समन्वय एवं समरसता द्वारा ही सम्भव- डॉ. रमेश अग्रवाल

राष्ट्र का विकास सहयोग, समन्वय एवं समरसता द्वारा ही सम्भव- डॉ. रमेश अग्रवालराष्ट्र का विकास सहयोग, समन्वय एवं समरसता द्वारा ही सम्भव- डॉ. रमेश अग्रवाल

अजमेर। शनिवार (8 अक्टूबर 2022) को अजमेर के आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में संघ की प्रेरणा से चलने वाले संगठनों की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। राजस्थान क्षेत्र के महिला समन्वय की इस बैठक में राष्ट्र सेविका समिति समेत कुल 13 संगठनों की 35 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में विचार मंथन के साथ ही आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

महिला समन्वय की अखिल भारतीय सह संयोजिका डॉ. ममता यादव एवं क्षेत्र संयोजिका प्रमिला शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. ममता यादव ने महिला समन्वय की परिकल्पना, आवश्यकता, गठन एवं कार्य पद्धति पर प्रकाश डाला। वर्ष भर में विभिन्न संगठनों द्वारा की गई गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को उनकी प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने सब के समक्ष रखा।

द्वितीय सत्र में क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह ने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक विकास एवं महिला नेतृत्व की आवश्यकता के संदर्भ में अपने विचार रखे।

समापन सत्र में डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल क्षेत्र संघ संचालक का उद्बोधन हुआ, जिसमें उन्होंने दृष्टांत के माध्यम से यह सिद्ध किया कि समाज और राष्ट्र का विकास सहयोग, समन्वय एवं समरसता द्वारा ही किया जा सकता है। इस कार्य में महिलाएं अपनी भूमिकाएं अच्छे से निभा रही हैं।

तीनों सत्रों में संघ के वरिष्ठ बंधु- क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, महिला समन्वय संपर्क प्रमुख डॉ. शंकर लाल, क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री व क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक के समापन में सेविका समिति की डॉ. नील प्रभा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *