मालवा मीडिया फेस्ट 2025: ज्ञान, रचनात्मकता और संवाद का अनूठा संगम

मालवा मीडिया फेस्ट 2025: ज्ञान, रचनात्मकता और संवाद का अनूठा संगम

मालवा मीडिया फेस्ट 2025: ज्ञान, रचनात्मकता और संवाद का अनूठा संगममालवा मीडिया फेस्ट 2025: ज्ञान, रचनात्मकता और संवाद का अनूठा संगम

रतलाम, 24 जनवरी 2025। सक्षम संचार फाउंडेशन के तत्वावधान में मालवा मीडिया फेस्ट 2025 का दूसरा संस्करण 24 और 25 जनवरी को रतलाम के होटल बालाजी सेंट्रल में आयोजित हो रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मालवा की समृद्ध कला, संस्कृति, परंपराओं और नवाचार को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ ज्ञान, रचनात्मकता और संवाद का अनूठा संगम होगा।

इस वर्ष फेस्ट में मालवा अलंकरण पुरस्कार की शुरुआत की जा रही है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने समाज और संस्कृति के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है। इस वर्ष यह सम्मान प्रो. अजहर हाशमी और सीएम राइज स्कूल, विनोबा, रतलाम को दिया जाएगा।

24 जनवरी के प्रमुख आयोजन

फेस्ट का शुभारंभ 24 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रो. अजहर हाशमी द्वारा वैदिक ऋचा के साथ किया गया। इसके बाद युवाओं के लिए रील मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की हुई, जिसने उनकी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को मंच प्रदान किया।

दोपहर में डिजिटल कंटेंट निर्माण और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभागियों को डिजिटल तकनीकों और प्रभावी सामग्री निर्माण के गुर सिखाए गए। शाम को मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर अपने विचार साझा किए। दिन का समापन रतलाम के जवाहर मलखंब कलाकारों के मलखंब प्रदर्शन से हुआ।

25 जनवरी के प्रमुख आयोजन

दूसरे दिन की शुरुआत 25 जनवरी को ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष रश्मि सामंत द्वारा नस्लवाद और समानता जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा से होगी। इसके बाद पूर्व एनएसजी कमांडो और फिल्म निर्माता लकी बिष्ट अपने जासूसी और सुरक्षा अनुभवों पर आधारित एक सत्र प्रस्तुत करेंगे। दोपहर में प्रसिद्ध अभिनेता दुर्गेश कुमार, जिन्हें ‘पंचायत’ वेब सीरीज से प्रसिद्धि मिली है, अभिनय के संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानियां साझा करेंगे।

शाम को अभिनेत्री और निर्माता सौम्या पांडे ‘बॉलीवुड में महिला सशक्तिकरण’ पर चर्चा करेंगी।

मुख्य आकर्षण: नाट्य मंचन

फेस्ट के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण लोकमाता अहिल्याबाई होलकर पर आधारित नाट्य मंचन होगा, जिसे नंदकिशोर पंत और उनकी टीम (मुंबई) प्रस्तुत करेगी। नाट्य मंचन से पहले थिएटर की बारीकियों पर एक विशेष प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा।

फेस्ट का उद्देश्य मालवा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और युवाओं, कलाकारों और विशेषज्ञों को एक साथ लाकर विचारों का आदान-प्रदान करना है।

सक्षम संचार फाउंडेशन की अर्चना शर्मा ने बताया कि यह फेस्ट न केवल मालवा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेगा, बल्कि युवाओं को उनकी रचनात्मकता और नवाचार के प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से रतलाम और आसपास के क्षेत्रों को कला, संस्कृति और ज्ञान के एक नए स्तर पर ले जाने की आशा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *